हापुर नगर पालिका अध्यक्ष का पद हो पिछड़ों के लिए आरक्षित : मुकेश सैनी

हापुड़, (जनार्दन सैनी)।

जनपद हापुड़ में आज अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति (रजिस्टर) के तत्वाधान में एक ज्ञापन जिलाधिकारी हापुड़ को दिया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष पद आज तक अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं हुआ। यह पद पहले सामान्य वर्ग उसके बाद दलित वर्ग तथा फिर सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया । हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में लगभग पिछड़ों की संख्या 60% से अधिक है उसके बावजूद भी आज तक हापुड़ नगर पालिका पद पिछड़ों के लिए आरक्षित नहीं किया गया ऐसे में पिछड़ा वर्ग के लोगों को कहीं ना कहीं यह महसूस होता है कि यह उनके साथ शासन द्वारा छल किया जा रहा है ऐसे में यदि पिछड़ा वर्ग को हापुड़ नगर पालिका सीट नहीं दी जाती है तो यह पिछड़े वर्ग का अपमान होगा और यदि इस बार भी अध्यक्ष पद पिछड़ों के लिए आरक्षित नहीं किया गया तो पिछड़ा वर्ग आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेगा।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष संजय पाल धनकर, जिला महासचिव गजेंद्र पाल सिंह, कौशल सैनी, गौरव प्रजापति, देवेंद्र प्रजापति, मुकेश सैनी, मनोज कुमार, एडवोकेट अजय सैनी, उमेश सक्सेना, शेर सिंह, रामवीर कश्यप, निशांत सैनी, प्रेमचंद सैनी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version