हापुड में पर्यावरण एवं प्रदूषण पर आयोजित हुई निबंध परिचर्चा प्रतियोगिता
हापुड़। भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड के द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत छठे दिन सृजन शाखा के द्वारा डी पी एस प्ले स्कूल हापुड में पर्यावरण एवं प्रदूषण पर निबंध परिचर्चा प्रतियोगिता (शैक्षिक क्षेत्र) पर आयोजित की गई जिसके कार्यक्रम सयोंजक, शिखा गोयल- सचिन गोयल एव पूजा अग्रवाल-मोहित अग्रवाल रहे। सृजन शाखा के द्वारा पर्यावरण एवं प्रदूषण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 42 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में कराई गई।जिसमें प्रथम श्रेणी में – कृतिका और रिशिता द्वितीय श्रेणी में – आहना और मानव तृतीय श्रेणी में – काव्या और रिहायशी ने पुरुस्कार (ट्राफी)प्राप्त किये। बाकी सभी छात्र -छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हमारी शाखा की महिला सयोजिका संध्या अग्रवाल ने बच्चो को पर्यावरण को बचाने पर बच्चो को टिप्स दी। तथा प्रान्तीय चेयरमैन (अर्पण सेवा) मोहित अग्रवाल ने बच्चो को बताया कि आप सभी बच्चे कुछ और प्रयास करने पर प्रथम स्थान प्राप्त कर सकते हो उन्होने बच्चो को बताया कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रथम कैसे आ सकते है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रान्तीय चेयरमैन(अर्पण सेवा)- मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष- अजय बंसल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- सचिन गोयल,महिला सयोजिका- संध्या अग्रवाल,रजनी बंसल,पूजा अग्रवाल,शिखा गोयल,अंशिका कंसल,आरती गुप्ता, पंकज कंसल,सौरभ गुप्ता,बलराम अग्रवाल आदि सदस्यो का योगदान रहा।