हापुड के कांग्रेसी लखनऊ में हुए गिरफ्तार
ईडी दफ्तर में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से पूछताछ और केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस जन पहुंचे थे लखनऊ.
हापुड़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने ईडी दफ्तर में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से पूछताछ और केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और भाजपा सरकार के खिलाफ धरना दिया। धरने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यूपी पुलिस से जमकर नौकझोक हुई। जिसके बाद यूपी पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और प्रदेश सचिव व जनपद हापुड़ के प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारी नेता सोनिया गांधी को बार बार ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुला कर उन्हें परेशान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की तानाशाही तो देखिए। अब कांग्रेस का कार्यकर्ता आम जनमानस के हितों की रक्षा हेतू और उन्हें महंगाई से निजात दिलाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकता। यहां तक कि महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा भी नहीं कर सकता। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी शमीम अय्यूब उझारी ने कहा हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार पुलिस और जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करके हमें गिरफ़्तार करके भी चुप नहीं करा पाएगी। उन्होंने कहा कि सत्य’ और सत्याग्रह ही इस तानाशाही का अंत करेगा।
6 Comments