हापुड़ से गांवों को जोड़ेगी शानदार सड़कें,बजट आवंटित के लिए भेजा प्रस्ताव
हापुड़। लोक निर्माण विभाग जल्द ही 58 करोड़ रुपये की लागत से शहर की तीन सड़कों का निर्माण कराएगा। इसके लिए विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। धनराशि आवंटित होते ही कार्य शुरू हो जाएगा। जिसके बाद सड़कों की बदहाली से परेशान अनेक गांव के लोगों को राहत मिलेगी।
श्यामपुर मलकपुर संपर्क मार्ग ददायरा, कनिया, कल्याणपुर सहित अनेक गांवों को शहर से जोड़ती है। इस मार्ग की लंबाई 11.5 किमी है, जो पिछले काफी दिनों से बदहाल है। जिसको लेकर ग्रामीण अनेक बार अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं। इस सड़क के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी लागत 23.93 करोड़ रुपये है।
वहीं, हापुड़ भटेल संपर्क मार्ग 10.5 किलोमीटर की दूरी में गांव गोंदी, सलाई, अयादनगर, कांकर, हसनपुर, भटैल को शहर से जोड़ता है। इस सड़क की भी हालत खस्ता है। इस सड़क के निर्माण के लिए भी 27.32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अलावा जसरूपनगर- दस्तौई मार्ग के चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन द्वारा धनराशि आवंटित हो ही तीनों मार्ग का कार्य शुरू हो जाएगा। जिससे अनेक गांवों के लोगों को राहत मिलेगी और उनका सफर सुगम होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता योगेश कौशिक ने बताया कि 53 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
7 Comments