हापुड़ रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल हुआ शुरू
हापुड़। हापुड़ के रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए रेलवे विभाग आए दिन दावे करता है, लेकिन एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए इस्तेमाल होने वाला फुट ओवरब्रिज भी मरम्मत के बाद अब 2 माह में यात्रियों के लिए खोला गया है। दो माह तक इस ब्रिज के बंद होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
हापुड़ जंक्शन पर एक ही फुट ओवर ब्रिज है जिसके माध्यम से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक आवाजाही हो सकती है। यात्री इसी का प्रयोग करते हैं। नवंबर 2022 माह में इस फुट ओवर ब्रिज को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया था कि यह मरम्मत कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। धीरे-धीरे यह मरम्मत कार्य लापरवाही के कारण दिसम्बर माह से निकलकर फरवरी तक आ पहुंचा।
8 Comments