हापुड़ में 23 दिसंबर को मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकीकरण एवं निर्माण दिवस,उत्तराखण्ड के राज्यपाल होगें मुख्य अतिथि
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय एकीकरण एवं निर्माण दिवस मनाया जायेगा,जिसमें उत्तराखण्ड के राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेगें।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वाधान में श्रीराम वाटिका पर आयोजित वार्ता में जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था 23 दिसंबर शुक्रवार को राष्ट्रीय एकीकरण एवं निर्माण दिवस के रूप में मनाने जा रहा है ,जिसमें उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन पावन चिंतन धारा के संस्थापक गुरू पवन सिन्हा विश्व शांति केन्द्र के संस्थापक पूज्य आचार्य डाक्टर लोकेश मुनि करेंगे। कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सलाहकार राजन छिब्बर ,हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर ,इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई पी सिंह व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टी पी त्यागी (वीर चक्र) विशिष्ठ अतिथि होंगे।
ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हापुड़ जनपद के दर्जन भर शहीद परिवारों, समाज सेवीयों पत्रकार बंधुओं व किसान संगठनों के मुख्य नेताओं को सम्मानित किया जाएगा ।
इस मौकें पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह पश्चिमी उत्तरप्रदेश की महिला बिग्रेड की अध्यक्ष श्रीमती सुमन त्यागी व महिला बिग्रेड की जिला कोषाध्यक्ष श्रीमति पूनम उपाध्याय मौजूद रहे।
7 Comments