हापुड़ में साइबर ठगों का आंतक , पुलिस को चुनौती देते हुए रेलवे रोड़ की महिला चिकित्सक व युवक को डिजिटल अरेस्ट कर की 11.76 लाख रुपए की ठगी

हापुड़ में साइबर ठगों का आंतक , पुलिस को चुनौती देते हुए रेलवे रोड़ की महिला चिकित्सक व युवक को डिजिटल अरेस्ट कर की 11.76 लाख रुपए की ठगी
हापुड़। साइबर ठगों ने हापुड़ पुलिस को चुनौती देते हुए जिलें में आंतक मचा रखा हैं। साइबर ठगों ने हापुड़ के रेलवे रोड़ निवासी एक महिला चिकित्सक को डिजिटल अरेस्ट कर 1.76 लाख रुपये व पिलखुवा के युवक से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली।
हापुड़ के रेलवे रोड़ के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी डा. अजय कुमार दूदिआ ने बताया कि उसकी पत्नी डा. अनुभा दुदिया के मोबाइल फोन पर कैप्टन श्रीकांत के नाम से वीडिया कोल आई
जिसमें आरोपी ने पत्नी को डिजिटल अरेस्ट करके महाराष्ट्र बैंक ऑफ इंडिया में उनके खाते से 1.76 लाख रुपये निकाल लिए। एक फरवरी 2024 को साइबर सेल में इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन अभी तक यह पैसा उनके एकाउंट में नहीं आया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराते हुए धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।
उधर पिलखुवा के मोहल्ला नवरंगपुरी निवासी आशीष गर्ग ने बताया कि 6 नवंबर को अंजान नंबर से फोन आया था। जिसमें उन्हें वर्क फ्रॉम होम जैसे वेबसाईटों को रेटिंग देना के नाम पर भुगतान का वादा किया था। पहले दिन काम पूरा करने पर 230 रुपये का भुगतान किया था। इसके बाद टेलीग्राम पर जुड़ने का अनुरोध किया और 1106 रुपये का निवेश करने पर 1637 रुपये का वादा किया था। इसके बाद काम के बदले
भुगतान मिलता रहा। लेकिन इसके बाद ठगों ने सिस्टम त्रुटि के कारण भुगतान अटका हुआ बताकर 1.51 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान करा लिया था।
10 नवंबर को 3 लाख रुपये का और 11 नवंबर को 4.6 लाख रुपये का भुगतान कराया गया था। इन सभी भुगतानों के बाद भी ठगों ने बताया कि मेरा खाता जोखिम नियंत्रण में है। इसे सामान्य करने के लिए 1.50 लाख रुपये जमा करा लिए थे। ठगों ने 65.35 लाख रुपये का चालान जारी किया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।