हापुड़ में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर सांसद अरूण गोविल मिलेंगे रेलमंत्री से ,युवा व्यापारियों ने भी की ठहराव की मांग
हापुड़। रेलवे मंत्रालय द्वारा
मेरठ से लखनऊ के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ में ठहराव ना होनें से हापुड़ वासियों में मायूसी है। जिसको लेकर सांसद अरुण गोविल केन्द्रीय रेलमंत्री से मिलकर हापुड़ में ठहराव की मांग करेंगे। इस संबंध में उन्होंने पत्र भी भेजा है। उधर युवा व्यापारियों ने भी ट्रेन के ठहराव की मांग की हैं।
लखनऊ से मेरठ तक चलने वाली
वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव हापुड़ में ना होने पर हापुड़ वासियों में मायूसी छा गई। जिस पर हापुड़ मेरठ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण गोविल ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर हापुड़ में भी ठहराव की मांग की तथा मामले को लेकर वे जल्द ही रेलमंत्री से मिलेंगे।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के नगराध्यक्ष सचिन जिंदल सर्राफ ने कहा कि सरकार को हापुड़ में ट्रेन का ठहराव करना चाहिए, क्योंकि हापुड़ एनसीआर क्षेत्र का केन्द्र बिन्दु व प्रमुख व्यापारिक नगरी है।
उधर युवा व्यापारी विभोर अग्रवाल व मुद्रित बंसल ने कहा कि हापुड़ एक व्यापारिक नगरी है। जिस कारण काफी व्यापारी बड़े पैमाने पर मेरठ लखनऊ मार्ग से जुड़े शहरों में आते जाते हैं। दिन में केवल राज्यरानी के अलावा बंदे मातरम ट्रेन का ही सहारा होगी, इसलिए हापुड़ में भी ट्रेन का ठहराव हो।
युवा व्यापारी दीपांशु गर्ग ने कहा कि हापुड़ में ट्रेन का ठहराव होने से क्षेत्रवासियों की सुविधा होगी तथा व्यापार करने में भी आसानी होगी।