हापुड़ में लगें सरसों ख़रीद के सरकारी क्रय केन्द्र – ज्ञानेंद्र त्यागी

हापुड़।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने सरकार से हापुड़ में सरसों की खरीद के सरकारी क्रय केन्द्र लगवाने की मांग की है ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि हापुड़ जनपद उत्तर प्रदेश का सरसों उत्पादन में प्रथम स्थान पर है सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5440 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है सरकारी क्रय केन्द्र न होने के कारण किसान बाजार में 4,800 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल बेचना पड रहा है जिसमें किसानों को सीधे कई सौ रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि उनकी पत्नी सारिका त्यागी को 23 दिसंबर सन् 2019 को लखनऊ में आयोजित किसान दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने सरसों उत्पादन में प्रथम स्थान से नवाजा था जिसमें एक लाख रुपये का चेक प्रस्सति प्रत्र भेंट कर व शाल उढाकर सम्मानित किया था

Exit mobile version