हापुड़ में लगा दरबार: बालाजी महाराज मेरे घर आना आदि भजनों पर जमकर झूमे भक्त
हापुड़। बाबा वाले हैं, ग्रुप द्वारा ,महावीर दल,चंडी रोड हापुर पर एक संकीर्तन का आयोजन किया गया।
गुरुदेव सुशांत तोमर द्वारा दीप प्रज्वलित कर ,संकीर्तन प्रारंभ हुआ ।
बाबा तू मेरी जान है, बालाजी आज तेरा संकीर्तन, हनुमान जन्म हुआ रे ,बालाजी महाराज मेरे घर आना ,हनुमान हम तेरे हैं आदि बहुत सारे भजन बाबा को सुनाए गए ,जिन पर सम्मिलित होने वाले श्रद्धालु झूमते नाचते ताली बजाते भक्ति के माहौल में दिखे।
संकीर्तन, गुरुदेव सुशांत तोमर के जन्मदिन तथा उनकी माताश्री और अन्य कई शिष्यों के उपलक्ष में इस बार हुआ, जिस पर भक्तजनों ने गुरुदेव के लिए मंगल कामनाएं की तथा बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
संकीर्तन में गुरुदेव ने बताया कि वास्तव में तो जन्मदिन हमारे जीवन में हर एक वर्ष कम कर देता है ।हमें यदि वास्तव में जन्मदिन मनाना है तो ऐसे परमार्थ करें ताकि जन्म मरण के चक्कर से मुक्त होकर भगवत प्राप्ति कर पाए, असली जन्मदिन तभी मानो।
बड़े भाग्य मानुष तन पावा ,सुर दुर्लभ सब ग्रंथन गावा, चौपाई सुनाकर मानव को मुक्ति हेतु सतर्क किया ।संकीर्तन के पश्चात केक काटवाकर भक्तों ने गुरुदेव को उनके जन्मदिन एवं संकीर्तन पर हार्दिक बधाई दी। बाबा का प्रसाद वितरण हुआ जिसे पाकर सभी भक्ता अपने को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे थे।