हापुड़ में बीईओ का ना रहने का आरोप लगाते हुए डीएम से की शिकायत,जांच की मांग
हापुड़। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक महिला बीईओ पर शासन के आदेशों की अवेहलना कर हापुड़ में ना रहने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने डीएम से शिकायत कर जांच की मांग की हैं।
डीएम प्रेरणा शर्मा को दिए पत्र में हापुड़ निवासी हर्ष अग्रवाल ने कहा कि शासन का आदेश है कि वो बिना अनुमति के जिलें से बाहर नहीं जा सकता हैं, परन्तु हापुड़ बीईओ ने फर्जी पता देकर हापुड़ में नहीं रहती है,जिसका सबूत यह है कि जो पता बीईओ ने कार्यालय में दे रखा हैं,उसके मकान मालिक ने बीईओ के वहां रहने से इंकार किया है।
हर्ष अग्रवाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी विभाग के नियमों को तोड़ रही हैं। वह बिना अनुमति के जनपद से बाहर चली जाती हैं जोकि नियमों के विरूद्ध हैं। आरोप है कि एकमात्र बीईओ ही विभाग में ऐसी महिला हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रही हैं।
इस मामले में डीएम प्रेरणा शर्मा ने जांच के निर्देश दिए हैं।