fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

हापुड़ में फिर चला योगी बुल्डोजर,ध्वस्त की  प्लाटिंग व सील किए गोदाम व हाल

हापुड़।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से काटी जा रही प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया व निर्मित गोदाम व हॉल को सील करने की कार्रवाई की।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पिलखुवा क्षेत्र में आबिद मलिक,हररिदत्त,विनोद सैनी,अमरू,रवि व ब्रिजेश, महेश कुमार,अशोक कुमार,महिलापाल सिंह व डा.अरविन्द्र, रामभूल,सतीश,कृष्ण यादव,कालूराम ,वासिफ अली,नदीम खान .,हाजी आबिद मलिक .,रविकांत शर्मा ,गजेन्द्र कुमार,कुंवरपाल .,सुनील कुमार , कुलदीप चौधरी अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कराया। इसके अलावा पिलखुवा में सिखैड़ा रोड पर योगेन्द्र ने गोदाम व प्रथम तल पर निर्मित हॉल को सील कर दिया।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page