हापुड़ में धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव , भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
हापुड़।
श्री लखदातार मित्र मंडल के तत्वावधान में श्री खाटू श्याम बाबा का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया ।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर बाबा का पूजन कर भगवान् से कार्यक्रम के निर्विघ्न सफल आयोजन की कामना कर भगवान् को महाभोग प्रसाद लगाकर भक्तो मे वितरित किया गया ।
इस अवसर पर लखदातार मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने बताया गया कि बाबा का गुरगान करने कोलकाता से सौरभ शर्मा, मुज्जफरनगर से मयंक धीमान, दिल्ली से सोनी सिस्टर्स, और सम्पूर्ण आयोजन को अपना आशीर्वाद देने दिल्ली से सुरेश चंद्र गुप्ता (गुरु ) उपस्थित हुए और संकीर्तन का विश्राम गंगा महाआरती ऋषिकेश से आए पंडितो द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर , उज्ज्वल अग्रवाल, अजय अग्रवाल,अर्जुन पटवारी , अक्षय अग्रवाल, अजय महेश्वरी, दिव्यांश, अंकित, धर्मेंद्र, मानव ऐरन, ऋषि सोया , दीपक वर्मा, शिवम,प्रिंस, रिंकू आदि मौजूद थे।