हापुड़ में तैनात हेड कांस्टेबल के बेटें ने पारिवारिक विवाद के चलते गोली मारकर की हत्या, पिता ने लगाया सुसरालियों पर सुसाइड करनें के लिए दबाब का आरोप
हापुड़।
हापुड़ में तैनात हेड कांस्टेबल के बेटें व गाजियाबाद के पूर्व कांस्टेबल ने देर रात मुरादाबाद में अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर सोसाइड कर लिया। पीड़ित पिता ने सास व बहू पर बेटें को सुसाइड करनें का दबाव बनानें का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के मोवपुर निवासी व हापुड़ में तैनात हेड कांस्टेबल
पवन कुमार का एक बेटा अजित कुमार ने गाजियाबाद से मुरादाबाद में कांस्टेबल के पद पर तबादला करवाया था तथा दूसरा पुत्र अनुज लोनी में पटवारी के रूप में तैनात हैं।
पीड़ित पिता व हेड कांस्टेबल पवन ने बताया कि उनके बेटे अजीत की शादी बागपत निवासी
चंचल से डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी।
उन्होंने मुरादाबाद पुलिस से सूचना मिली कि उनके पुत्र ने
अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर सोसाइड कर लिया।जो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने बताया कि उनके बेटे की सांस व बहू आए दिन बेटे से बतनमीजी करते हुए धमकाते थे,जिस कारण डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली।