हापुड़ में तैनात ज़िला औषधि निरीक्षक का हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने किया स्वागत
दवा विक्रेता को अनावश्यक रूप से नहीं होनें दिया जायेगा परेशान
हापूड़।
हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने
ज़िला औषधि निरिक्षक हापुड़ पीयूष कुमार का जनपद हापुड़ में नियुक्ति होने पर स्वागत करते हुए शिष्टाचार भेंट की।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से संबन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कि गई अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने बताया की पिछले लगभग एक माह से औषधि निरीक्षक का पद रिक्त होने के कारण दवा विक्रेताओ के विभाग से संबन्धित कार्य नहीं हो पाए हैं जिनको जल्द किया जाना आवश्यक है जिस पर औषधि निरीक्षक पियूष कुमार ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि दवा विक्रेताओं के सभी कार्य समय से पूरे किए जाएंगे किसी भी दवा विक्रेता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना दिया जाएगा। अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
इस मौकें पर साधु सिंह ,संजय त्यागी, संजय अग्रवाल, विकास गर्ग, विनीत जिंदल ,अनिल अग्रवाल, प्रवीण त्यागी, अजय सोढ़ा ,गौरव गर्ग ,नीरज डाबरा ,संजीव कुमार ,सुशील शर्मा, लईकुद्दीन ,अमित शर्मा ,अनिल कुमार, दीपक त्यागी, अरूण गोयल ,राजीव डंग, विपिन अग्रवाल ,बोबिंद्र त्यागी आदि मौजूद थे।
10 Comments