हापुड़ में कल सुबह होगा रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन , हुआ रूट डायवर्जन
हापुड़ में कल सुबह होगा
रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन , हुआ रूट डायवर्जन
हापुड़ । रामलीला मैदान में रविवार सुबह 4 बजे रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके अलावा गढ़ में रात 12 बजे, पिलखुवा में रात 1.30 बजे और ब्रजघाट में 2.30 बजे इन पुतलों का दहन होगा। इस दौरान रास्तों में बदलाव किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुतलों को पहले से ही बनाकर तैयार कर दिया गया है। डीएम और एसपी खुद सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।
रावण दहन रविवार सुबह 4 बजे किया जाएगा। जिसकी लागत लगभग ढाई लाख रुपये आई है। उन्होंने बताया कि वे तीन महीने के अंदर करीब 45-50 पुतले बना देते हैं। इस काम में 30 लोग शामिल होते हैं। ये पुतले पहले से तैयार करके रामलीला के लिए भेजे जाते हैं।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हापुड़ जिले को तीन हिस्सों में बांटा गया है। यहां पर 3 सीओ और 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी करेगी। इसके साथ ही खुफिया विभाग भी पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेगा। एसपी ने बताया कि सुरक्षा के मामले में कोई लापरवाही नहीं की जाएगी।
यातायात प्रभारी उपदेश यादव ने बताया कि रामलीला के दौरान भीड़ को देखते हुए दोपहर 2 बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। मेरठ तिराहे से दिल्ली रोड की तरफ सभी वाहनों का प्रवेश रोक दिया जाएगा। यातायात को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। वाहनों की पार्किंग के लिए एसएसवी कॉलेज के मैदान को चिन्हित किया गया है।