News
हापुड़ में एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ आबकारी इंस्पेक्टर, मचा हड़कम्प
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ठेकें संचालक को परेशान कर एक लाख रूपयें की रिश्वत लेतें गढ़ आबकारी इंस्पेक्टर है।एंटी करेप्शन टीम ने मंगलवार को उसे एक लाख रूपयें की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथ गिरफ्तार किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक आशुतोष दुबे गढ़मुक्तेश्वर में तैनात है। शराब ठेकेदारों व फर्जी ढ़ग से शराब पकड़नें के आरोपों की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई थी।
मेरठ से एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी दीपक त्यागी के नेतृत्व में एक टीम ने गढ़ में एक शराब के ठेकें के सेल्स मेन से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
7 Comments