हापुड़ में आयोजित हुई हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप, विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन
स्थानीय – हापुड़ जनपद के जे. ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में “आओ करे योग, योग बनाये निरोग” के बैनर तले दा योगा फेडरेशन ऑफ़ इंडिया – योगासन स्पोर्ट्स अलायन्स एसोसिएशन चैंपियनशिप – 2024 के तत्वावधान में हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
यह जानकारी देते हुए हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप के अध्यक्ष व् जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस हापुड़ के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल एवं हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप की महासचिव प्रीती वर्मा ने बताया की जे.ऍम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्रांगण में हापुड़ जनपद से 8-10 वर्ष, 10-12 वर्ष, 12-14 वर्ष, 14-16 वर्ष, 16-18 वर्ष, 18-21 वर्ष, 21-25 वर्ष, 25-30 वर्ष तक की आयु के बच्चो, पुरुषों व् महिलाओ ने अच्छे स्वास्थ्य एवं निरन्तर प्रसन्ता को बनाये रखने के लिए योग के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपनी अपनी दक्षता का कुशलता पूर्वक प्रदर्शन किया।
हापुड़ डिस्ट्रिक्ट युवा चैंपियनशिप के अध्यक्ष डॉ सिंघल ने जानकारी दी कि 36 प्रतिभागियों ने जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस में प्रतिभाग किया जिसमे 8-10 वर्ष बॉयज वर्ग में आर्यमन सिंह, योगावनस्थली स्कूल – प्रथम, अभी सिरोही, जे. ऍम .एस वर्ल्ड स्कूल – द्वितीय, गर्ल्स वर्ग में भूमि, चिल्डर्न अकादमी स्कूल – प्रथम, शिवांशी, जे. ऍम .एस वर्ल्ड स्कूल – द्वितीय, वंशिका, जे. ऍम .एस वर्ल्ड स्कूल – तृतीय, 10-12 वर्ष, गर्ल्स वर्ग में वनण्य त्यागी, योगावनस्थली स्कूल – प्रथम, नव्या शर्मा, आर०पी० डिवाइन योगा ग्रुप – द्वितीय, अन्निका बिष्ट, योगावनस्थली स्कूल – तृतीय, 12-14 वर्ष, गर्ल्स वर्ग में प्रिंसी शर्मा, आर०पी० डिवाइन योगा ग्रुप – प्रथम, वर्तिका सिंह , आर०पी० डिवाइन योगा ग्रुप – द्वितीय, 14-16 वर्ष, गर्ल्स वर्ग में रिया अहिरवार, योगावनस्थली स्कूल – प्रथम, राधिका, अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल – द्वितीय, मानसी, श्रीमती कमलादेवी – तृतीय, बॉयज वर्ग में सनी कुमार, अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल – प्रथम, शिवम् कुमार, कान्हा ग्रुप – प्रथम, इला भरद्वाज, कान्हा ग्रुप, द्वितीय, 18-21 वर्ष, महिला वर्ग में अनुष्का रानी, कान्हा ग्रुप – प्रथम चाहत, ए०के०पी० डिग्री कॉलेज हापुड़, द्वितीय, दीप्ति, ए०के०पी० डिग्री कॉलेज हापुड़, नितिका सिंह, ए०के०पी० डिग्री कॉलेज हापुड़ – चतुर्थ, 21-25 वर्ष, महिला वर्ग में दीपांशी सिंह, कान्हा ग्रुप – प्रथम, शुभी सिंह, कान्हा ग्रुप – द्वितीय, मोनिका, ए०के०पी० डिग्री कॉलेज हापुड़ – तृतीय, 25-30 वर्ष पुरष/महिला वर्ग में रितेश कुमार, कान्हा ग्रुप – प्रथम, वैशाली सांगवान, कान्हा ग्रुप – द्वितीय, 35-45 वर्ष महिला वर्ग में जिज्ञासा गर्ग, ऍफ़०डी० ग्रुप – प्रथम रही।
यूपी के सचिव सुनील आचार्य ने एसोसिएशन की थीम के बारे में बताया। इस मौकें पर मुकेश गर्ग , गौरव गोयल ,
राष्ट्रीय रेफरी- भीम आचार्य, ललित कुमार , सुमित चौहान
सभी वर्ग के विजेताओ को अध्यक्ष डॉ आयुष सिंघल, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, मुख्य सचिव प्रीति वर्मा, सचिव ममता गर्ग, कोषाध्यक्ष विकास कुमार वर्मा, मीडिया सचिव राकेश भारती, आयोजन सचिव प्रीति रानी आदि हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगाशन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाये देते हुए बधाई दी।
जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के माननीय प्रबंध निदेशक व् हापुड़ डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप के अध्यक्ष डॉ आयुष सिंघल ने यह भी जानकारी दी कि आल ओवर स्कूल विनर का ख़िताब कान्हा ग्रुप हापुड़ ने प्रथम स्थान, योगावनस्थली स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा जे. ऍम .एस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।