News
हापुड़ पुलिस ने सात वारन्टियों को किया गिरफ्तार
हापुड़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे सात वांरटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि थाना हापुड नगर, हापुड देहात, बाबूगढ व पिलखुवा पुलिस द्वारा कुल 7 वारन्टियों को उनके मकान से गिरफ्तार किया गया है।
जफर निवासी मौ0 पुराना बाजार ,हापुड़,राजू उर्फ राजकुमार निवासी मौ0 लज्जापुरी,हापुड ,जाहिद , निवासी ग्राम सलाई ,हापुड ,
मनवीर निवासी जरोठी,हापुड़,
राजू उर्फ सतेन्द्र निवासी ग्राम नूरपुर , बाबूगढ गौरखी उर्फ निसार अहमद निवासी पिलखुवा, अनिल निवासी शाहबुद्दीन नगर थाना हाफिजपुर है।