हापुड़ पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 बदमाशों पर किया ईनाम घोषित
हापुड़ पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 बदमाशों पर किया ईनाम घोषित
हापुड़। जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों में फरार चल रहीं दो महिलाओं समेत छह बदमाशों पर एसपी ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया है। पुलिस ने आरोपियों के दिखाई देने पर लोगों से पुलिस को सूचना देने की अपील की है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे विनय निवासी पंजाबी बस्ती गली नंबर पांच थाना आनंद पर्वत दिल्ली पर 25, थाना देहात से फरार चल रहे गुल्लू उर्फ शिवांश निवासी जरौठी रोड पर 25 व विक्की उर्फ कबूतर उर्फ सुशांत निवासी मोहल्ला अनुज विहार पर 25, थाना सिंभावली से गोवध अधिनियम में फरार चल रहे फराहिम निवासी गांव ढक्का जिला अमरोहा हाल पता ओखला दिल्ली पर 25 व सोनी व सुमैया निवासी अठसैनी पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।