हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों को किया सील,मचा हड़कंप
हापुड़।
मंडलायुक्त व हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में सोमवार को पिलखुवा विकास क्षेत्र में प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर विशेष कार्याधिकारी दिनेश कुमार, प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी के नेतृत्व में दो भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में मनोज कुमार द्वारा टी०आर०एस० इण्टर कालेज के निकट मोदीनगर रोड, पिलखुवा पर निर्मित भवन को सील किये जाने की कार्यवाही एवं श्री अशोक द्वारा मौ0 डबरिया, पिलखुवा में किये जा रहे निर्माण को सीलबन्द किये जाने की कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में सहायक अभियंता टी.के.जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश राणा, नीरज शर्मा व प्राधिकारी का सचल दस्ता शामिल था।
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप सिंह ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
8 Comments