हापुड़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एक्सप्रेसवे और उससे सटे औद्योगिक गलियारे के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण , दिए निर्देश

हापुड़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एक्सप्रेसवे और उससे सटे औद्योगिक गलियारे के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण , दिए निर्देश
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर बहादुरगढ़ क्षेत्र के आलमनगर में पहुंचे, जहां उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकारियों के साथ
एक्सप्रेसवे और उससे सटे औद्योगिक गलियारे के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस बीच भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी रविवार दोपहर बहादुरगढ़ क्षेत्र में हेलीकाप्टर से पहुंचें। सीएम के साथ यूपीडा के अफसर, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर और नेशनल एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर मौजूद रहे।
उन्होंने हेलीकाप्टर से उतरते ही सांसद कंवर सिंह तंवर तथा भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया से हालचाल पूछा।
एक्सप्रेस-वे पर अफसरों से बात करके जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। करीब 20 मिनट तक सीएम मौके पर रुके।
सीएम के आने पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। किसी भी व्यक्ति को तीन किलोमीटर की रेंज के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।
बता दें, मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला 650 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।