हापुड़ निवासी मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर एस सी अग्रवाल हुए सम्मानित, लोगों ने दी बंधाईया
हापुड़। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए हापुड़ निवासी मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर एस सी अग्रवाल
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर चौधरी कैहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट बड़ौत बागपत द्वारा आयोजित शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह किया गया जिसमें डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर गाजियाबाद के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल जी को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमे उनको प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह तथा एक पोधा देकर सम्मानित किया गया।इस समारोह में पूरे देश के 22 राज्यों के 101 नवाचारीऔर प्रेरक प्रधानाचार्य ओर शिक्षकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत मोदीनगर क्षेत्र के माननीय सांसद डॉ राजकुमार सांगवान जी विशिष्ट अतिथि श्री अश्विनी तोमर अध्यक्ष नगर पालिका बड़ोत, श्री पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी बागपत, अमरचंद वर्मा उप जिलाधिकारी बागपत, डॉ राजेंद्र कुमार प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ समारोह के अतिथि रहे कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मनीष तोमर जी सचिव चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट बड़ौत ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से हम गत तीन वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्य ओर शिक्षकों को सम्मानित कर रहे हैं मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए शिक्षक हैं राष्ट्र निर्माता कल के भाग्य विधाता वाक्य के साथ संबोधित करते हुए सभी 101 शिक्षकों और प्रधानाचायों को शुभकामनाएं दी और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और आगे ऊर्जावान रहने के लिए प्रेरित किया प्रधानाचार्य अग्रवाल ने इस सम्मान को अपने जीवन का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए कहा कि सम्मान प्राप्त करना जितना कठिन है उसको बनाए रखना उससे भी कठिन है इस पुरुस्कार ने उनकी जिम्मैदारी को और अधिक बढ़ा दिया है