हापुड़ निवासी महिला डाक्टर के साथ उत्तराखंड में शादी का झांसा देकर किया रेप,बनाई वीड़ियो
हापुड़ । उत्तराखंड क्षेत्र के घोसीपुरा-पट्टीकलां गांव में हापुड़ की एक महिला चिकित्सक के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के लिए कहने पर उसे जान से मारने तथा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अनेक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करली गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरु करदी है।
हापुड़ जिले एक युवती फिलहाल उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में रहती है। बताते हैं कि वह ऊधमसिंह नगर के एक कस्बे के निजी अस्पताल में लगभग सात साल से चिकित्सक का कार्य करती है। इस दौरान वह स्वार कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा-पट्टीकलां गांव निवासी युवक के संपर्क में तीन वर्ष पूर्व आ गई। उससे बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। चिकित्सक का आरोप है कि नवाब अली ने उसे अपने कमरे में बुला लिया और शादी करने का प्रस्ताव किया। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। आरोप है कि इसके बाद अक्सर उसके साथ संबंध बनाए गए और वह अपने गांव के घर भी ले गया जहां उसने कई बार दुष्कर्म किया। कुछ समय बाद जब उससे शादी करने की बात कही तो टाल मटोल करता रहा। अब उसने शादी करने से पूरी तरह से मना कर दिया और धमकी दी कि अगर वह शादी करने की जिद करेगी तो उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने तथा जान से मार देगा।
घटना से आहत पीड़िता ने मसवासी और कोतवाली पुलिस में तहरीर दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिसके चलते पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश कर दिया। कोतवाली पुलिस ने नवाब अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाल शरद मलिक का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
10 Comments