हापुड़ निवासी प्रधानाचार्य सतीश अग्रवाल भारत जन सेवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत, लोगों ने दी बधाई
मोदीनगर। डॉक्टर के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल को प्रसिद्ध सामाजिक संस्था भारत जनसेवा मंच का राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया गया है ।
भारत जन सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चोधरी और संरक्षक रविकांत गोयल जी और उनकी टीम ने समाज के प्रति निष्ठा और सेवा भाव को देखते हुए श अग्रवाल को राष्ट्रीय संयोजक के पद पर मनोनीत किया है वहां उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री अग्रवाल से संस्था के उद्देश्यों को प्रचार प्रसार में अपना भरपूर योगदान देने को प्रेरित किया यह संस्था वृद्ध अनाथ और दिव्यांग व निर्धन बच्चों के कल्याणार्थ पर्यावरण रक्षा जागरूकता कार्यक्रम, जल संरक्षण बाल विवाह निषेध, महिला सशक्तिकरण, प्राचीनतम पद्धति योग द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम द्वारा समाज हित देश हित के सभी कार्यों में अपनी सहभागिता व प्रतिबद्धता से समाज सेवा के कार्यों को साबित कर रही है श्री अग्रवाल ने बताया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविंद्र चौधरी के निर्देशन और मार्गदर्शन में समाज सेवा के कार्यों को आगे ले जाने के लिए पूरे तन मन धन से पूरे देश में मंच के कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे इस मंच के द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने का प्रयास भी किया जा रहा है इस मंच के द्वारा पूर्व सैनिक सम्मान निराश्रित बुजुर्गों को कंबल वितरण टूटी सड़कों के निर्माण में अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने जैसे अनेक समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं इस मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र चौधरी जी ने बताया कि संस्था निरंतर अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रयासरत है संस्था के उद्देश्यों में जहां समाज सेवा के कार्य शामिल है वहीं संस्था को मजबूत बनाने के लिए संस्था का विस्तारीकरण कर समाज सेवा के इच्छुक लोगों को संस्था में शामिल किया जा रहा है और सक्रिय सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर मनोनीत कर उनको जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है विस्तारीकरण की इसी कड़ी में मोदी मोदी कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सतीश चंद्र अग्रवाल को संस्था के महत्वपूर्ण पद राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है इस अवसर पर श्री विपिन सिंह संस्था के संरक्षक रवि कांत और संस्था के राष्ट्रीय सचिव राजीव मैत्रेय,श्रीमती निधि चौधरी, शिव कुमार बावरिया, योगिनी निशा अनिल शर्मा राजकुमार चौधरी वंदना सुरेंद्र उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने सतीश चंद्र अग्रवाल को बधाइयां दी और उन्हें इस मंच को समाज सेवा के कार्यों के द्वारा नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित किया।
8 Comments