हापुड़ ट्रक एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का किया गठन,संजय अध्यक्ष व समजीत सचिव मनोनीत
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार को नगर में हापुड़ ट्रक एवं गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हापुड़ की कमेटी का गठन कर संजय अध्यक्ष व समजीत सचिव मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन पर व्यापारियों ने बंधाईयां दी।
यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कमेटी की घोषणा करते हुए बताया कि एसोसिएशन के संरक्षक सुनील कुमार गुलटू, सुधीर कुमार जैन टप्पू, सरदार मान सिंह, हाजी मेराज व इरशाद को संरक्षक व अध्यक्ष संजय सोंढी,उपाध्यक्ष सरदार चमकोर सिंह ,
राजकुमार राजू अमृतलाल, सचिव सरदार समरजीत सिंह, सहसचिव सुनील गर्ग व गुलजार सोनी , कोषाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ,आडिटर विकास गोयल व मीडिया प्रभारी रोहित कालरा को मनोनीत किया गया।
कमेटी में नितिन कालरा, सुनील चौधरी, गुड्डु चौधरी, आशीष मैत्रेय, विद्या भूषण, जयभगवान गौतम, नरेश कुमार, विजय कुमार, सरदार मनोहर सिंह, नितिन अरोरा, रमेश गाबा, हरजीत सिंह व संजय कुमार में सम्मिलित किया।
7 Comments