हापुड़ जिला अस्पताल में वैक्सीन के प्रति लोगों में भारी उत्साह

हापुड़:हापुड़ में गढ़ रोड स्थित जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पूरे जनपद में डॉक्टर,स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर घर-घर जाकर लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। टीम लोगों का कोरोना टेस्ट कर रही है और 45 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक कर रहें हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता के कारण अन्य जनपदों के मुकाबले कोरोनावायरस मरीजों की संख्या काफी कम है। इसका श्रेय जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा,डॉक्टर्स व हेल्थ वर्कर्स को जाता है। दिव्या विश्वास समाचार पत्र के पत्रकार आदित्य कुमार की माता बाला देवी, चाची मुनेश देवी व पड़ोसी चंद्रकांत,अंजू सहित अन्य पड़ोसियों को भी कोरोना का टीका लगवाया गया। हालांकि टीके की दूसरी खुराक 28 दिन में दी जानी चाहिए,लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि अब 42 दिन में वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है। जिलाधिकारी व सीएमओ को इसका संज्ञान लेना चाहिए और 45 वर्ष की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लेने से वंचित ना रहने पाए। अन्यथा जनपद की स्थिति भी पड़ोसी जनपदों की तरह जटिल हो सकती है। टीकाकरण के दौरान एएनएम शालिनी तिवारी,एएनएम रजनी व स्टॉफ नर्स राजबाला के व्यवहार के प्रति लोगों में काफी प्रसन्नता है। वह सभी टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों को कोरोनावायरस बीमारी के प्रति विशेष रूप से जागरूक करने के अलावा बचाव व उपचार के बारे में गहनता से जानकारी दे रहे हैं।

Exit mobile version