News
हापुड़ घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी हुए सख्त, कमिश्नर की अध्यक्षता में बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
हापुड़ ,(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना को शासन ने संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेरठ कमिश्नर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई हैं,जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ में वकीलों व पुलिस के बीच हुए विवाद व लाठीचार्ज प्रकरण में शासन ने स्वत: संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी मेरठ कमिश्नर की अध्यक्षता में बनाई गई है। जिसमें मेरठ आईजी व मुरादाबाद डीआईजी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने हफ्ते भर में जांच रिपोर्ट तलब की है।