हापुड़ के व्यापारी से 13.30 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक व्यापारी से साइबर ठगों ने कार की डीलरशिप दिलानें के नाम पर हापुड़ के व्यापारी से 13.30 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामले का खुलासा होनें पर पीड़ित व्यापारी ने थानें में एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के फ्रीगंज निवासी राकेश गाबा की बुलंदशहर रोड पर सबमर्सेबिल फिटिंग के सामान की दुकान है। पीड़ित बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक कार कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए गूगल पर वेबसाइट सर्च की थी जिस पर मिले कुछ नंबरों पर फोन किया तो बात करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को कार कंपनी की डीलरशिप डिपार्टमेंट का अधिकारी बताते हुए वेबसाइट पर मौजूद एक रजिस्ट्रेशन फर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा, जिसे फार्म भरकर सबमिट कर दिया गया।
इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने विश्वास में लेते हुए अप्रूवल ,एनओजीके व अन्य के नाम से 13.30 लाख रुपये से एक खाते में जमा करा लिए।
रुपयें देनें के बावजूद लम्बे समय तक कार्य ना होनें पर उन्होंने कार कंपनी में जाकर डीलरशिप के बारे में पता किया तो उन्हें ठगे जाने का पता चला। पीड़ित ने थानें में एफआईआर दर्ज करवाई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8 Comments