हापुड़ के व्यापारी के साथ मेरठ में लूट,हापुड़ में मिलें भर्ती
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी सीट बनानें के व्यापारी के साथ मेरठ में बदमाशों ने लूट कर हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गए। व्यापारी की हालत में अब सुधार हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के असोड़ा निवासी धर्मवीर सिंह की हापुड़ तिराहे पर वाहनों की सीट बनाने की दुकान है। शनिवार को धर्मवीर मेरठ के सदर हनुमान चौक से माल खरीदते गए थे, रविवार तक उनकी कोई सूचना ना मिलनें पर परिजनों ने
मेरठ के सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
देर रात किसी ने सूचना दी कि बुजुर्ग व्यक्ति को हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने धर्मवीर को असपताल में भर्ती देखा । पीड़ित ने बताया कि उनके साथ लूटपाट की गई थी। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
9 Comments