हापुड़ के राजा के दर्शन व आशीर्वाद के लिए लगा भक्तों का तांता
हापुड़ के राजा के दर्शन व आशीर्वाद के लिए लगा भक्तों का तांता
हापुड़। सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण बप्पा के दर्शन व आरती के लिए पहुंच रहे हैं। भक्तों की श्रद्धा अपने चरम पर है।
प्रातः कालीन आरती का पूजन मंदिर ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार श्री विक्रम शिशोदिया जी के परिवार के द्वारा किया गया।
बाल आरती का पूजन राहुल दुआ व अंकित दुआ जी के परिवार के द्वारा किया गया।
पूजन आरती में बेबे नानकी देवी गुरुद्वारा के सेवादार व रेनबो द किड्ज गार्डन के बच्चे व अध्यापक पहुंचे।
सांय कालीन आरती का पूजन दिवाकर, समृद्धि एवम उनके मित्रों के द्वारा,
परिवार के द्वारा बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
धूप आरती का पूजन मंदिर ट्रस्ट के सदस्य श्री किशन दुआ जी के परिवार के द्वारा और शयन आरती का पूजन मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अश्वनी छाबड़ा जी के परिवार के द्वारा बड़े श्रद्धा भाव से किया गया।
कायना, खनक, काम्या व मान्या ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण भक्ति मय कर दिया, सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बाप्पा के दर्शन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक एवम सांय 6 बजे से 10 बजे तक खुले रहेंगे।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने सभी का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया