News
हापुड़ के मेडिकल स्टोर संचालकों को फर्जी इंस्पेक्टर बनकर धमकाते हुए साइबर ठग ने हड़पी धनराशि, एसोशिएशन ने किया जागरूक
हापुड़। नगर में एक साइबर ठग फोन पर इंस्पेक्टर की फर्जी डीपी लगाकर मेडिकल स्टोर संचालकों को दंवाईयों की लिस्ट भेजकर हड़काते हुए आनलाइन ठगी कर रहा है। मामले में मेडिकल स्टोर एसोशिएशन संचालकों को जागरूक कर रही है।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री विकास गर्ग ने बताया कि इन दिनों साइबर ठग हापुड़ के एक दर्जन मेडिकल स्टोर संचालकों को एक दंवाईयों की लिस्ट भेजकर फोन नंबरों के व्हाट्सएप पर पुलिस इंस्पेक्टर की डीपी लगाकर उन्हें डराते हैं और आनलाइन साइबर ठगी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संचालक ऐसे किसी भी फ़ोन करने वाले जालसाज के झांसे में ना आए कोई भी पैसा किसी भी एकाउंट में ट्रांसफर करने से बचें।