हापुड़ के नीलकमल प्रजापति बने राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में नेशनल चैंपियन

हापुड़ के नीलकमल प्रजापति बने राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में नेशनल चैंपियन
हापुड़।
मेरठ में सेना के आरवीसी सेंटर
में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में हापुड़ निवासी आरवीसी के सूबेदार नेशनल चैंपियन चुने गए। जिससे क्षेत्रवासियों ने उन्हें बंधाई दी।
जानकारी के अनुसार सिंभावली क्षेत्र खुड़लिया गांव निवासी नीलकमल प्रजापति आरवीसी में सूबेदार के पद पर तैनात हैं।
उन्होंने आरवीसी सेंटर और स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में नीलकमल ने अपने घोड़े रॉक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने ओवरऑल कुल 39 पेनल्टी की। ड्रेसाज और क्रास कंट्री में भी उन्होंने 39 ही पेनल्टी की। उन्होंने कुल 80.91 सेकेंड का समय लिया। जंपिंग में कोई पेनल्टी नहीं की।
सभी घुड़सवारों को 11 बाधाओं को पार करना था, जिसके लिए उनको 14 प्रयास करने थे। जिसमें हापुड़ के नीलकमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।