News
हापुड़ के चिकित्सक दंपत्ति का पुत्र दिल्ली गंगाराम में किडनी विशेषज्ञ नियुक्त, मिली बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ निवासी चिकित्सक दंपत्ति का पुत्र को नीट की परीक्षा पास कर दिल्ली गंगाराम अस्पताल में किडनी विशेषज्ञ के रूप में नियुक्ती मिली है। शुभचिंतकों व चिकित्सकों ने उन्हें बंधाईयां दी है।
हापुड़ के मधुबन कॉलोनी
निवासी चिकित्सक दंपत्ति डॉ अशोक ग्रोवर एवं डॉ पूनम ग्रोवर के पुत्र
डॉ रजत ग्रोवर ने नीट के माध्यम से मेडिकल में सुपर स्पेशलिटी परीक्षा उत्तीर्ण करके सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में गुर्दा रोग विशेषज्ञ की सीट प्राप्त की है ।
सर गंगा राम अस्पताल गुर्दा रोग विशेषज्ञ में भारत का अग्रणी अस्पताल है। सभी शुभचिंतकों ने परिवार को शुभकामनाओं दी है।
9 Comments