हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया दीपावली उत्सव
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शनिवार को हापुड़ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन का दीपावली उत्सव मिलन पार्टी हॉल शिवपुरी पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लवकुश प्रसाद औषधि निरीक्षक ने उपस्थित दवा विक्रेताओं को ड्रग कानूनों और नारकोटिक्स दवाओं की खरीद बिक्री पर विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में दवा विक्रेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में अध्यक्ष दिनेश त्यागी ने सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ साथ सदस्यों को ड्रग कानून के अंतर्गत कार्य करने और नार्कोटिक्स दवाओं को डॉक्टर के पर्चे पर बिना किसी भय के बिक्री करने के कार्य करने पर बल दिया कार्यक्रम में महामंत्री विकास गर्ग ने ऑनलाइन दवा बिक्री को लेकर चिंता वयक्त करते हुए कहा की कानून में ऑनलाइन दवा बिक्री को प्रावधान नहीं ही सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही हैं और इससे दवा विक्रेताओं को उत्पीड़न और नुकसान का सामना करना पड़ रहा जिसको ध्यान में रखते हुए आयु कैमिस्ट एप दवा विक्रेताओं के लिए एक एप लेकर आया जिससे ऑनलाइन के इस प्रतिस्पर्धा के दौर में कैमिस्ट इस एप के माध्यम से ऑनलाइन कंपनियों से मुकाबला कर सकेगा आयु कैमिस्ट एप से आए प्रतिनिधियों राजीव कोहली, असित प्रसाद ने ऑनलाइन दवा कंपनियों से मुकाबला करने को लेकर दवा विक्रेताओ को समझाया कार्यक्रम में दवा विकेताओ को आयु कैमिस्ट एप के माध्यम से दवा बिक्री करने पर ऑनलाइन दवा बेच रही कंपनियों से डटकर मुकाबला किया जा सकेगा। कार्यक्रम में स्वरूचि भोज का आनंद लेते हुए उपहार वितरित किया गया कार्यक्रम में साधु सिंह, संजय त्यागी, अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विनित जिंदल, सुशील शर्मा,अमित शर्मा, गौरव गर्ग, दीपक त्यागी,अजय सोढ़ा, अनिल रुहेला, संजीव कुमार, अरूण गोयल,राजीव डंग, संजय जैन, शैलेन्द्र अग्रवाल, शिखर गुप्ता लईक अहमद, नीरज डाबरा, प्रवीण त्यागी, ललित जिंदल, अरुण सचदेवा, बॉबी त्यागी, अमरीश कुमार, पुनीत गर्ग,अमित गोयल, विशाल चुग, मोहन सेठी, राजन अग्रवाल, विकास त्यागी आदि का सहयोग रहा।
विकास गर्ग
महामंत्री
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोशिएशन हापुड़।
10 Comments