News
हापुड़ की सड़कों पर चलती कार में स्टंट करते हुए वीड़ियों वायरल ,दो गिरफ्तार,चालान काटा
हापुड़।
थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत कार सवार युवकों का चलती कार में हुड़दंग / स्टंट करने के वायरल वीडियो का हापुड़ पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए कार का 5,500/- रुपये का चालान कर कार सवार 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कार सवार युवकों का चलती कार में हुड़दंग / स्टंट करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार का 5,500/- रुपये का चालान कर कार सवार 02 युवकों शाहरुख व सहरोज पुत्र मुजाहिद निवासी गली नं0 07 मजीदपुरा थाना हापुड को गिरफ्तार करते हुए धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है।
6 Comments