हापुड़ की नितिका हंगरी में हो रही अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भारत का करेगी प्रतिनिधित्व, महिला थाना प्रभारी ने दी शुभकामनाएं ,हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है बेटियां – इंस्पेक्टर अरूणा राय
हापुड़ की नितिका हंगरी में हो रही अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भारत का करेगी प्रतिनिधित्व, महिला थाना प्रभारी ने दी शुभकामनाएं ,हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है बेटियां – इंस्पेक्टर अरूणा राय
हापुड़। जिलें के बहादुरगढ़ क्षेत्र निवासी एक किसान की बेटी हंगरी देश में हो रही अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी,जिसके लिए महिला थाना प्रभारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
जूडो कोच सुबोध यादव ने बताया कि 7 नवंबर से 14 नवंबर के मध्य हँगरी देश में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय ग्योर कैडेट यूरोपियन कप प्रतियोगिता 2024 में बहादुरगढ़ करीमपुर के किसान की बेटी नितिका का जूड़ो के लिए चयन हुआ है। भारत की तरफ से
हापुड़ जनपद से पहली बार कोई बेटी जूड़ो में खेलने के लिए विदेश जा रही है।
हँगरी रवाना होने से पूर्व निकिता ने अपने जूडो कोच सुबोध यादव के साथ जिला महिला थाना प्रभारी अरुणा राय से मुलाकात की।
इंस्पेक्टर अरुणा राय ने राष्ट्रीय खिलाड़ी निकिता को सम्मानित करते हुए कहा कि आज देश की बेटियां पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।