हापुड़ किराना मर्चेंट एसोशिएशन के चुनावों का बिगुल बजा,8 मार्च को संपन्न होगें चुनाव
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अग्रवाल महासभा के चुनाव के बाद 8 मार्च को हापुड़ किराना मर्चेंट एसोसिएशन के चुनावों का बिगुल बज चुका है। सभी उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र 21 फरवरी से 24 फरवरी के बीच भर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार 5 मार्च को अग्रवाल महासभा के चुनाव के बाद 8 मार्च को हापुड़ किराना मर्चेंट एसोशिएशन के चुनाव की घोषणा हो चुकी हैं।
एसोशिएशन के अध्यक्ष राकेश पंसारी व मंत्री सौरभ गोयल ने बताया कि अगर आवश्यकता होती है तो चुनाव 8 मार्च को आर जी सुमंगलम में दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच में संपन्न होगा। साथ ही होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राजेंद्र कुमार पंसारी को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। सभी उम्मीदवार उन्हीं से
शुल्क 500 रूपये में नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। वापसी 25 फरवरी तक अपना नामांकन वापस कर सकता है। सभी उम्मीदवारों को नामांकन देना होगा।
10 Comments