हापुड़ का वातावरण हुआ जगन्नाथमय,चारों तरफ मची है जय जगन्नाथ जय जगन्नाथ की धूम,25 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

हापुड़।
शनिवार को भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व शहर में निकल रही प्रभात फेरी को लेकर दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ और ज्यादा उमड़ने लगी है।। पूरा शहर जगन्नाथ मय हो रहा है। 25 जून को पुराना बाजार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी।

शनिवार को भगवान श्री जगन्नाथ रथ सेवा समिति के तत्वावधान में
गोपाल वाटिका से प्रारम्भ होकर कुष्ट आश्रम शिव मन्दिर, रेलवे पार्क से रेलवे पुल से ए ब्लाक से पानी की टंकी से मकान नं0 735 के बराबर वाली गली से बिजली घर के सामने वाली गली से टी. एस. एस. स्कू के पीछे से होते हुए असौड़ा स्टेशन रोड पर हर श्रीनाथ मन्दिर के बराबर से ब्लाक बी मे उमेश शर्मा नगर पालिका वालों के यहा विश्राम किया। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत कर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। अजय सिंघल साड़ी वालों व गोपाल शर्मा, राकेश वर्मा ने बताया
कि 25 जून को शहर में शहर में 23 वीं भव्य जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मौके पर अजय सिंघल साड़ी वालों व गोपाल शर्मा, राकेश वर्मा, गोपाल अग्रवाल, राजू, अनुराग, मोनू शर्मा, जयभगवान, सुनील जैन, मदनलाल, नरेश, राजेश, हरिओम विनय, संजय, राजेंद्र, शुभम, सौरभ आदि मौजूद थे।

Exit mobile version