News
हाईवें पर कारों से हुड़दंग कर स्टंट व रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, चालान कटा
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
हाईवें पर कारों से हुड़दंग कर स्टंट व रील बना रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनें के बाद चालान कट गया।
पुलिस के अनुसार
हाईवे पर कार सवार युवकों का चलती हुई कारों में हुड़दंग/स्टंट/रील बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हापुड़ पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए गढ़ निवासी मोहम्मद उमर की कार का 7,500/-रुपये का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो विधि विरूद्ध हो।
4 Comments