हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से जिम ट्रेनर की मौत, युवाओं ने व्यक्त किया शोक

हापुड़। नगर के स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे एक जिम ट्रेनर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आनें से मौत हो गई। जिम में आनें वालें युवाओं ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव भदौली निवासी शशांक त्यागी स्वर्ग आश्रम रोड स्थित जिम में ट्रेनर थे। सोमवार सुबह रोजाना की तरह वह जिम आए थे। एक्सरसाइज करने के बाद वह फोन पर बात करते हुए जिम की बालकनी में आए, इस दौरान वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। उन्हें एक युवक ने बचाने का भी प्रयास किया। लेकिन वह भी झुलस गया।

जिम ट्रेनर की मौत पर जिम करनें वालें युवाओं ने शोक व्यक्त किया।

Exit mobile version