हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल ने आयोजित की भजन संध्या, भजनों पर झूमी महिला श्रद्धालु
हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल ने आयोजित की भजन संध्या, भजनों पर झूमी महिला श्रद्धालु
हापुड़। हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में यहां श्री चंडी मंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कन्या की शादी में दो अलमारी भी भेंट की गईं।
संकीर्तन मंडल की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि हे अर्जुन जो लोग मेरी सगुण रूप में पूजा करते हैं वे भक्तजन मुझे बहुत प्यारे हैं। निर्गुण तो निराधार होता है। वह अगम ,अगोचर और निराकार होता है। मन वहां टिक नहीं पाता है। इसलिए तुम मुझे सगुण रूप में ही भजो इसमें ही तेरा हित है।
संस्था की सचिव अर्चना ने कहा कि भगवान कृष्ण कहते हैं कि कुछ लोग मुझे प्रेम के बल पर पाते हैं और कुछ मुझे ज्ञान के बल पर पाते हैं। पर जो भी मुझको पाते हैं वे भवसागर से तर जाते हैं।
कोषाध्यक्ष पूनम गुप्ता एवं सह कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा कि भगवान कृष्ण कहते हैं कि मैं कण कण में विद्यमान हूं,में जड़ और चेतन में हूं। मैं पुरुषोत्तम हूं
भजन संध्या में भजनों का दौर जब चला तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर डा प्रेमलता तिवारी,नीना अग्रवाल,ममता अग्रवाल,संतोष शर्मा,अनीता गुप्ता,अर्चना कंसल,डा आराधना बाजपेई,पूनम गुप्ता, शारदा शर्मा उपस्थित थे