हरिद्वार के बाद हापुड़ में पकड़ा गया नकली नोट चलाते जाली नोटों का रैकेट सदस्य
हरिद्वार के बाद हापुड़ में पकड़ा गया नकली नोट चलाते जाली नोटों का रैकेट सदस्य
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोदीनगर रोड़ पर हरिद्वार के बाद जाली नोटों का रैकेट चलाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक सब्जी विक्रेता को दिए गए 100 रुपये के नोट पर शक में पुलिस को सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
थाना हापुड़ क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे मोहल्ला आदर्शनगर के निवासी कुलदीप सब्जी का ठेला लगाते हैं। 20 सितंबर को एक युवक ने उनसे सब्जी खरीदी और 100 रुपये का नोट दिया। कुलदीप को नोट की असलियत पर शक हुआ, जिसे पहचानने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। सजग सब्जी विक्रेता ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दस्तोई रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 100 और 200 रुपये के दो जाली नोट भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी की पहचान बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के निवासी अरमान के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का मास्टरमाइंड बुलंदशहर का जुबेर है, जिसके खिलाफ जाली नोटों का धंधा करने के कई मामले पहले से ही मेरठ और इटावा में दर्ज हैं।