हम बाबा वालें हैं : बाबा में तेरा बालक हूं.. बालाजी महाराज मेरे घर आना.. दरबार बालाजी का बड़ा प्यारा.. आदि भजनों पर जमकर झूमें भक्तज

हापुड़। श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले बाबा का एक भव्य दरबार गांव समाना जिला हापुड़ में अलंकार मेरिज होम पर आयोजित कराया गया दरबार आयोजन सर्व गुरु सुशांत तोमर के पावन सानिध्य में हुआ।

हापुड़ मेरठ बुलंदशहर गाजियाबाद नोएडा दिल्ली मुरादाबाद बरेली आगरा आदि अनेक जिलों से सैकड़ों की संख्या में भक्तजन बाबा के सम्मिलित होने आए श्री सुशांत तोमर जी ने सनातन समाज साथ साथ सभी धर्म के जनमानस का कल्याण शान्ति एवं आपसी सौहार्द हेतु बाबा से विशेष प्रार्थना की गई….. बाबा में तेरा बालक हूं.. बालाजी महाराज मेरे घर आना.. दरबार बालाजी का बड़ा प्यारा.. आदि भजनों पर भक्तजन झूमते नाचते आनन्द लेते दिखे.. गुरु देव श्री सुशांत तोमर ने बताया क्यूंकि हम सनातनी पितरों पूर्वजों को साल में पितृपक्ष के रूप में विशेष 15 दिन मानते हैं…. ठीक इसी प्रकार कुछ आत्माएं यदि विचलित किसी कारण से होती है तो उन्हें हम संकट ऊपरी मानसिक रोग कह सकते है जिसके निवारण हेतु सबसे सुंदर और सरल तरीके से निशुल्क मार्गदर्शन एवं सहयोग गुरुदेव श्री बालाजी महाराज की कृपा से करते हैं भव्य दरबार में भोजन प्रसादी एवं उसके पश्चात भंडारे का बहुत सुन्दर आयोजन भी करया बाबा बाले हे

Exit mobile version