हथियारों के बल पर बाईकसवार बदमाशों ने दंपती से की लूटपाट,हुए फरार
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम छतनौरा के जंगल में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर दंपती से मारपीट कर कुंडल, मोबाइल, अंगूठी, नगदी लूट कर ले गए।
जानकारी के अनुसार ग्राम अटौला थाना मुंडाली जनपद मेरठ निवासी परमेंद्र पुत्र श्यौदान सिंह अपनी पत्नी नीरज के साथ बाइक पर सवार होकर सिंभावली जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम छतनौरा के पास पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने दंपती के साथ मारपीट करते हुए कुंडल, मोबाइल, अंगूठी, नगदी लूट कर ले गए। वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
लूट की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। चौकी प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिली है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
5 Comments