हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण, प्रशिक्षण भी दिया गया
हापुड़।
हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन ए हज के लिए शनिवार को द्
हज कमेटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान मे बुलंदशहर रोड स्थित जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम (बड़ा मदरसा) में टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां हज यात्रियों का टीकाकरण कर उन्हें हज के अरकान अदा करने की जानकारी दी गई।
सऊदी अरब के मक्का और मदीना के लिए जाने वाले हज यात्रियों को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.संजीव कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 183 हज यात्रियों के स्वाथ्य की जांच कर उन्हें टीकाकरण कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही सभी यात्रियों को पोलिया ड्रॉप पिलाई गई।
इसके बाद शहर काजी मुफ्ती मकसूद आलम का़समी व नायब शहर काजी मौलाना असअद का़समी ने हज यात्रियों को हज के अरकान, अहमियत तथा हज के पांच दिन उमरा सहित हज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर हाजी वसील अहमद, फजलुर्रहमान, हाजी अकील, हाजी रिजवान व डॉ गुलफाम ने स्वास्थ्य संबधी व हज संबंधित प्रशिक्षण दिया। मुफ्ती मकसूद आलम क़ासमी की दुआ के बाद प्रशिक्षण समाप्त हुआ।
इस मौके पर डॉ.सतेंद्र कुमार, डॉ.योगेश गुप्ता, डॉ.पुष्पेंद्र, डॉ.शोएब, हाजी गुलजार का योगदान रहा। आखिर में जामिया अरबिया खादिमुल इस्लाम के मोहतमिम मुफ्ती अब्दुल क़दीम क़ासमी ने सभी आजमीने हज को मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी हाजी अपने मुल्क में अमन और शांति व इसकी सलामती के लिए मुक़द्दस जगह पर दुआ करें।
8 Comments