सड़क दुर्घटनाओं को रोकनें के लिए
आई रेड एप लॉच,ऑन द स्पॉट लाइव
हापुड़( अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
जनपद हापुड़ में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आई रेड परियोजना की लाईव एंट्री जारी किया गया हैं।
राष्ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 15 मार्च 2021 से आई रेड परियोजना (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) को जनपद में लाइव किया जा चुका है। इस परियोजना के तहत संबंधित थाना क्षेत्रों में होने वाली छोटी से छोटी सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन मोबाइल एप पर फीड किया जाएगा। आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित आई रेड मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना स्थल पर ही दुर्घटना की एंट्री फोटो, दुर्घटना में सम्मिलित वाहनों की संख्या, पीड़ित एवं आरोपी के वाहनों की पंजीकृत संख्या, वाहन चालक का नाम आदि की फीडिंग होगी। सड़क दुर्घटनाओं की एंट्री से तैयार डेटाबेस की मदद से राष्ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को दुर्घटना क्षेत्रों की खोज करने, दुर्घटना होने के कारणों एवं दुर्घटना रोकने के लिए सहायता मिलेगी और उन्हें कम करने का भी प्रयास किया जाएगा।
..जनपद हापुड़ में इस परियोजना को सुचारु रुप से लागू करने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं नोडल अधिकारी आई रेड ऐप एसएन वैभव पांडे ने बताया कि सभी थानों के संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को कार्यालय जिला सूचना विज्ञान केंद्र हापुड़ के रोल आउट मैनेजर निशांत राजपूत के द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस मोबाइल ऐप में पुलिस विभाग के साथ अन्य तीन विभाग परिवहन, चिकित्सा विभाग, एवं सड़क विभाग को सम्मिलित किया गया है। वर्तमान समय में जनपद हापुड़ के समस्त थानों में आई रेड मोबाइल ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं की डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण रूप से और ऑन द स्पॉट लाइव भी किए जा रहे हैं।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हापुड़ विनीत गर्ग ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह परियोजना एक बहुत अच्छी पहल है इसके सफल होने से हम लोगों की जान बचाने में भी सफल होंगे साथी इस एप के लागू होने के बाद सड़क हादसों में भी कमी आयेगी।
6 Comments