News
सड़कों पर उतरकर एएसपी ,सीओ सिटी ने करवाया लॉ कडाउन का पालन ,की गश्त
हापुड़(अमित मुन्ना/राहुल बंसल)।
जनपद में लॉकडाउन का पालन करवानें के लिए शुक्रवार रात एएसपी सर्वेश मिश्रा व सीओ सिटी वैभव पांड़े ने सड़कों पर उतरकर लॉकडाउन का पालन करवाया और लोगों से बेवजह घरों से ना निकलनें की अपील की ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को एएसपी सर्वेश मिश्रा,सीओ सिटी वैभव पांड़े व कोतवाल सोमवीर सिंह ने हापुड़ के विभिन्न बाजारों व चौराहों पर पुलिस बल के साथ गश्त करते हुए लोगों को लाकडाऊन का पालन करनें के निर्देश दिए और समझाते हुए घरों में रहनें की अपील की।
4 Comments