स्व०कृष्णा देवी -जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल की स्मृति में हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित,वर्तमान समय में प्रदूषण से बचने हेतु सावधानियों की आवश्यकता-डॉ.नीता शर्मा


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शहर की पिछड़ी बस्ती महेशपुरी में स्थित *शिव बाल मंदिर* में विगत सप्ताह मुकेश तोषनीवाल द्वारा स्व०कृष्णा देवी -जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल की स्मृति में हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता करायी गयी।
इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को आज पुरस्कृत किया गया।प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार क्रमशः कक्षा छः में *दिया*, तनिष्का, दीपांशु एवम राहुल सैनी ने, कक्षा सात में छवि गौतम,सोनी सैनी,राधिका वर्मा एवम अभिषेक ने,कक्षा आठ में शिशान्त,रिनु, मुरसलीन एवम रिशु सिंह ने प्राप्त किये ।
ये पुरस्कार शहर की लाइफ लाइन नर्सिंग होम संचालिका प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ नीता शर्मा के कर कमलों द्वारा वितरित हुए।
डॉ नीता ने बच्चों को सेनेटाइजर एवम मास्क के प्रयोग की जानकारी देते हुए वर्तमान समय में प्रदूषण से बचने हेतु सावधानियों की जानकारी दी।

मुकेश तोषनीवाल ने बताया कि लेखन देखकर आपके व्यक्तित्व की जानकारी की जा सकती है अतः साफ एवम स्पष्ट लेखन का अभ्यास कर बच्चे अपने व्यक्तित्व में भी सुधार ला सकते हैं।
इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्या एवम प्रबन्धक ने पुष्प माला से आगन्तुकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मुकेश तोषनीवाल के साथ डॉ नीता शर्मा, शौर्य तोषनीवाल, वरुण तोषनीवाल, प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह, प्राचार्या श्रीमती सन्तोष कुमारी एवम अध्यापक विकास उपस्थित रहे ।

Exit mobile version