स्वास्थ्य विभाग ने सील किया सभासद व डॉक्टर का क्लीनिक
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर पालिका परिषद ने शिकायत मिलने पर नगर पालिका परिषद के एक मौजूद सभासद व डॉक्टर का क्लीनिक सील कर दिया। जिससे झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए सिकंदर गेट निवाजीपुरा मोती कॉलोनी के दस डॉक्टरो को नोटिस जारी करते हुए उन्हें 3 दिन का दस्तावेज दिखाने का समय दिया था।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 38 के सभासद डा मुशीर के क्लीनिक को दस्तावेज न दिखाने पर सीएमओ की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया।
एआरओ आनंद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद हापुड़ के दिशा निर्देशों के क्रम में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जनपद में अभियान चलाया जा रहा है उसी के क्रम में आज कई झोलाछाप डॉक्टरो डा शौकत (अटेची वाले) डा सोनू, डा आजम, डा नदीम आदि को नोटिस दिए गए हैं और एक झोलाछाप डॉक्टर मुशीर का क्लीनिक सील किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति करता है या कोई बड़ी कार्रवाई भी करेगा, कई वर्ष पूर्व निवाजीपुरे में डॉक्टर शौकत का क्लीनिक जिलाधिकारी से शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सील किया गया था जो कागजों में अभी भी सील है मगर बड़ी जांच का विषय है कि आज वह पुनः स्वास्थ्य विभाग की टीम को खुला पाया गया जिसे नोटिस जारी किया गया आखिर किसके शहर पर यह गोरखधंधा चल रहा है हाल ही में पुलिस अधीक्षक से शिकायत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सिकंदर गेट की झोलाछाप डॉक्टर शबाना का क्लीनिक सील किया था मगर कुछ दिन बाद ही वह खुल गया है।